प्रतापपुर. प्रखंड के एघारा गांव में सात दिवसीय श्री श्री 108 रूद्रचंडी महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को ध्वजरोहण किया गया. इसके पूर्व गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण किया गया. इसके बाद शिव मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया. यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र भारती ने बताया कि शिव मंदिर व देवी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 19 फरवरी को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ प्रारंभ होगा. महायज्ञ में वृंदावन की कथा वाचिका पूज्य देवी रोशनी शास्त्री द्वारा भागवत कथा कही जायेगी़ मुख्य आचार्य देवघर के पंडित ब्रजेश मिश्रा हैं. ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुखिया मालती देवी, पंसस रामसेवक साव, पूर्व मुखिया गीता देवी, सुर्यमल कुमार, रवींद्र कुमार, रवींद्र प्रसाद, भोला प्रसाद, सुधीर कुमार, रंजीत पासवान, अजय प्रसाद, अजीत कुमार, मनोज दास, योगेंद्र कुमार, रामरतन प्रसाद, रंधीर कुमार, विजय गुप्ता, देवन यादव, संजय, दीपक गु्ता, जितेंद्र गुप्ता समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

