चक्रधरपुर.
करमा पर्व के अवसर पर कुड़मी समाज ने रविवार को पोटका से आसनतलिया मैदान तक करम जावा लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली. इस शोभायात्रा में कुड़मी समाज के महिला-पुरुष पारंपरिक परिधान में शामिल होकर लोकगीत, बाजे-गाजे और नृत्य के साथ उत्साहपूर्वक आगे बढ़े. जगह-जगह करमा गीतों और मांदर की थाप पर महिला-पुरुष जमकर थिरकते नजर आए. शोभा यात्रा में महिलाएं सिर पर करमा जाउआ लेकर चलीं, जबकि पुरुष और युवा पारंपरिक धुनों के साथ नृत्य कर रहे थे. उलीडीह मोड़ से निकली यह यात्रा पोटका चर्च, प्रेम निवास, इतवारी बाजार, एलआइसी बिल्डिंग, ओवरब्रिज, पवन चौक, भगत सिंह चौक, चेकनाका, प्रखंड कार्यालय, मारवाड़ी स्कूल होते हुए आसनतलिया मैदान पहुंची. इस दौरान पूरा क्षेत्र करमा गीतों और पारंपरिक उल्लास से गूंज उठा. शोभायात्रा में समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष, युवा और बच्चे शामिल हुए. करमा पूजा को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जगह-जगह सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर समाज के युवा नेता दीपक महतो ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी धीरे-धीरे अपनी सामाजिक रीति-रिवाजों से दूर होती जा रही है. ऐसे में इस प्रकार की शोभायात्रा समाज को एकसूत्र में बांधने का काम करती है. युवाओं को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम है. इस अवसर पर कुड़मी समाज के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे और विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग उपस्थित थे. आसनतलिया मैदान पहुंचने के बाद शोभायात्रा का समापन सामूहिक पूजा और पारंपरिक गीत-नृत्य के साथ हुआ.
मौके पर रवि महतो, मुकेश महतो, करण महतो, कमल महतो, अध्यक्ष दिनेश महतो, उपाध्यक्ष रवि महतो, सचिन परशुराम महतो, कोषाध्यक्ष रोशन महतो, रितुन महतो, निलेश महतो, शुभम महतो, मुकेश महतो, गुलशन महतो, शिवांश महतो, दीपक महतो, शीला महतो, प्रतीक्षा महतो, अंजना महतो, ममता महतो, महेंद्र महतो, नितेश महतो, सूरज महतो, गुरुदेव महतो, बनवाली महतो, खगेश महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

