13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर दें ध्यान : डीसी

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग, पीएम पोषण योजना की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक में डीडीसी, सिविल सर्जन, डीएसओ, डीएसडब्लूओ,

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग, पीएम पोषण योजना की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक में डीडीसी, सिविल सर्जन, डीएसओ, डीएसडब्लूओ, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत जामताड़ा, एफसीआइ के जिलास्तरीय पदाधिकारी अनुपस्थित रहने के कारण डीसी ने नाराजगी जाहिर की. डीसी ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें, किसी भी हाल में बच्चे ड्रॉपआउट नहीं हो. शिक्षक विद्यालय में ससमय आएं और पठन पाठन पर विशेष रूप से ध्यान दें. सभी बालिका आवासीय विद्यालयों में छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर दर्ज करें. विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे बच्चियों के बैंक खाता खोलने की जानकारी ली. सभी बीइइओ को निर्देश दिया कि वैसे बच्चों को चिह्नित करते हुए नजदीकी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में उनका बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित करें. इस संबंध में कठिनाई होने पर एलडीएम से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नाला की वार्डन को शोकॉज करने का निर्देश दिया. वहीं वर्ष 2024 – 2025 के बच्चों के अपार आइडी जेनरेशन के निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा. जिले के तीन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसइ पाठ्यक्रम पर शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन पूरा करने को कहा. पीएम पोषण योजना के तहत निर्धारित मेन्यू के हिसाब पर उपलब्ध मौसमी साग-सब्जी, फल और अनाज को स्कूली भोजन के मेन्यू में शामिल करने पर जोर दिया गया. साथ ही, स्वच्छ वातावरण में भोजन पकाने के लिए स्कूलों में रसोइघर की स्थिति की समीक्षा की गयी. लगातार बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराने को कहा. मौके पर डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel