कार्रवाई: पुलिस ने गुप्त सूचना पर चलाया छापामारी अभियान जोरी. वशिष्ठ नगर पुलिस ने शनिवार देर शाम घंघरी पुल के पास 197 बोतल अंग्रेजी शराब लोड एक वाहन (डब्लूबी 06 जे-3291) को जब्त किया है. वहीं चालक चकमा देकर फरार हो गया. जब्त शराब में रॉयल स्टैग कंपनी के 750 एमएल की 64 बोतल, 350 एमएल की 91 बोतल व रॉयल चैलेंजर्स कंपनी के 375 एमएल की 42 बोतल शामिल हैं. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को सूचना मिली थी कि एक वाहन में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लोड की गयी है, जो जोरी से गुजरने वाला है. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घंघरी पुल के पास वाहन चेकिंग शुरू किया. इसी बीच एक वाहन आता दिखा. पुलिस ने उसे रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी और भागने का प्रयास किया. भागने के क्रम में वाहन एक घर को धक्का मार दिया, फिर चालक वाहन छोड़ कर भाग निकला. वाहन की तलाशी लेने पर शराब जब्त की गयी. इस संबंध में वशिष्ठ नगर थाना में मामला दर्ज किया गया. फरार चालक व तस्कर की पहचान व गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में एएसआई दिलीप नमता, आरक्षी राहुल कुमार, गुरुदास पोद्दार, युगेश कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

