13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 हजार से कम में मिल रहा 55 इंच Smart TV, पिक्चर-साउंड ऐसा कि घर पर आएगा थियेटर का मजा

55 inch Smart TV Under Rs 30000: अगर आप 55 इंच स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर Flipkart Year End Sale आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. इस सेल में Hisense 55 inch Smart TV की कीमत कम हो गई है, जिससे आप इस टीवी को 30 हजार से कम में खरीद सकते हैं.

55 inch Smart TV Under Rs 30000: घर पर एक बढ़िया पिक्चर क्वालिटी और दमदार साउंड वाला स्मार्ट टीवी हो, तो फिर थियेटर का मजा घर पर ही आ जाता है. साथ ही अगर टीवी की स्क्रीन बड़ी हो तो फिर क्या ही बात. क्योंकि, मूवी से लेकर सीरीज और क्रिकेट मैच का मजा ये सब मिलकर दोगुना कर देते हैं. वहीं, घर में अगर गेमर भी है तो उसे भी बड़ी स्क्रीन, बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और दमदार साउंड के साथ गेम खेलने का मजा आ जाता है. हालांकि, ये सारे फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी थोड़े महंगे होते है, इसलिए कई लोगों को या तो बड़ी स्क्रीन से कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है या फिर पिक्चर क्वालिटी और साउंड से.

ऐसे में अगर आप भी अपने घर के लिए बढ़िया और दमदार स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं, तो फिर आपको कॉम्प्रोमाइज करने की जरूरत नहीं. क्योंकि, Flipkart पर Hisense के 55 इंच स्मार्ट टीवी पर धमाकेदार छूट मिल रही है, जिससे आप इस टीवी को 30 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस धांसू डील के बारे में.

Hisense के 55 इंच स्मार्ट टीवी पर मिल रही 53% तक की छूट

Flipkart पर इस वक्त ईयर एंड सेल चल रही है, जिसमें Hisense 55 inch QLED Ultra HD Smart TV 2025 एडीशन पर 53% तक की छूट मिल रही है. ऐसे में इस छूट के बाद इस टीवी की कीमत 69,999 रुपये से कम होकर सीधे 32,999 रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, इस टीवी पर फ्लिपकार्ट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 3,500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रहा है, जिससे यूजर्स इस टीवी को 29,499 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, अगर आपके पास BOB क्रेडिट कार्ड है तो आपको 3,750 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा, HDFC और Axis क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे में बैंक डिस्काउंट के साथ आप Hisense के 55 इंच स्मार्ट टीवी को 30 हजार से कम में खरीद सकते हैं.

Hisense 55 इंच स्मार्ट टीवी प्राइस
Hisense 55 इंच स्मार्ट टीवी पर मिल रही 53% तक की छूट

क्या खास मिलेगा Hisense के 55 इंच स्मार्ट टीवी में?

Hisense के 55 इंच स्मार्ट टीवी में QLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz से लेकर 120Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करता है. साथ ही 4K Ultra HD रेजोल्यूशन, HDR, AI Smooth Visuals और Dolby Vision को सपोर्ट करता है, जिससे आपको मूवी से लेकर स्पोर्ट्स और गेमिंग के लिए क्रिस्टल क्लियर पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. इसमें साउंड के लिए Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 20W के 2 साउंड स्पीकर मिलेंगे. यह VIDAA पर काम करता है, जिससे आप आसानी से Prime Video, Netflix, JioHotstar, Zee5, SonyLIV और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स को देखने का मजा टीवी में ले सकते हैं. वहीं, कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI Ports, 2 USB Ports, WiFi और Blutooth फीचर मिलेंगे. साथ ही इस टीवी पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

डिसक्लेमर: यहां टीवी की कीमत के बारे में दी गई जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी पर बेस्ड है. ऐसे में खरीदने से पहले कीमत को अच्छे से चेक कर लें. क्योंकि, कीमत में कभी भी बदलाव हो सकते हैं, जिसकी जिम्मेदारी प्रभात खबर नहीं लेता.

यह भी पढ़ें: 43 से 65 इंच तक इन Smart TVs का रहा सालभर दबदबा, पिक्चर-साउंड ऐसा कि घर बन जाए मिनी थिएटर

यह भी पढ़ें: भरभरा कर गिरे Samsung Smart TV के दाम, 32 से 65 इंच तक के मॉडल पर मिल रहे तगड़े डिस्काउंट

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel