22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

43 से 65 इंच तक इन Smart TVs का रहा सालभर दबदबा, पिक्चर-साउंड ऐसा कि घर बन जाए मिनी थिएटर

Smart TVs: यह साल खत्म होने से पहले अगर आप भी एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये बिलकुल सही समय है. आज हम आपको उन टॉप 5 स्मार्ट टीवी की लिस्ट बताने जा रहे हैं जो हाल ही में लॉन्च हुए हैं और फीचर्स व परफॉर्मेंस के मामले में ट्रेंड में बने हुए हैं.

Smart TVs: 2025 में नया टीवी खरीदना तब तक आसान लगता है, जब तक आप उसकी तुलना शुरू नहीं करते. शोरूम में कोई टीवी ज्यादा चमकदार दिखता है, तो कोई कागज पर फीचर्स में बेहतर लगता है. फिर साइज, पैनल टाइप और ऐसे फीचर्स सामने आ जाते हैं, जिनके बारे में घर पर कोई बात ही नहीं करता. लेकिन टेंशन मत लीजिए क्योंकि हम आपके लिए वो टॉप 5 स्मार्ट टीवी की इस लिस्ट लेकर आए हैं जो इस लॉन्च हुए और काफी ट्रेंड में भी रहे. इस लिस्ट की खास बात यह है कि इसमें 43 इंच से लेकर 65 इंच तक के टीवी ऑप्शन आपको देखने को मिलेंगे. तो फिर आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

Sony BRAVIA 2M2 Series (43 inches)

इस टीवी में 43 इंच यानी 108 सेमी की बड़ी स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है, यानी आपको 4K में साफ और शार्प पिक्चर देखने को मिलती है. इसमें LCD डायरेक्ट LED पैनल यूज किया गया है और 50Hz का नैटिव रिफ्रेश रेट मिलता है. टीवी HDR10 और HLG को सपोर्ट करता है.

साउंड की बात करें तो इसमें 20W का ऑडियो आउटपुट मिलता है, जिसमें 10W + 10W के स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos और DTS:X सपोर्ट है. यह टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें Chromecast built-in, Apple AirPlay और Apple HomeKit जैसे कास्टिंग फीचर्स भी मिलते हैं.

Samsung Neo-QLED (55 inches)

इस टीवी में 55 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है. इसमें Mini LED Neo QLED बैकलाइट इस्तेमाल की गई है, जिससे ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट काफी बेहतर रहता है. टीवी का 120Hz का नेटिव रिफ्रेश रेट फास्ट मूवमेंट वाले कंटेंट को भी स्मूद बनाता है.

HDR के लिए इसमें Neo Quantum HDR के साथ HDR10+ Adaptive और Gaming सपोर्ट मिलता है, जिससे कलर और डिटेल्स और ज्यादा उभरकर आती हैं. साउंड की बात करें तो इसमें 40W का 2.2 चैनल स्पीकर सेटअप दिया गया है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ अच्छा सराउंड साउंड देता है.

Hisense U7Q Series (65 inches)

Hisense U7Q 65-इंच बड़े लिविंग रूम के लिए बढ़िया ऑप्शन है. इसमें QLED Mini LED कंट्रोल और 144Hz का स्मूथ पैनल मिलता है. यह आम LED टीवी के मुकाबले रिफ्लेक्शन को बेहतर तरीके से संभालता है, वहीं Dolby Vision IQ की वजह से HDR सीन साफ और देखने में आसान रहते हैं.

VIDAA प्लेटफॉर्म ऐप्स को सिंपल रखता है. HDMI 2.1 के साथ VRR और ALLM सपोर्ट मिलता है, जिससे कंसोल पर 4K में 144Hz गेमिंग हो पाती है. इसमें बिल्ट-इन सबवूफर के साथ 2.1 ऑडियो दिया गया है, इसलिए अलग से साउंड सिस्टम की जरूरत नहीं पड़ती.

Xiaomi FX Pro (55 inch) 

इस टीवी में 55 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 यानी 4K है. इसमें QLED पैनल दिया गया है, जो ब्राइट और शार्प पिक्चर देता है. टीवी Fire TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें बिल्ट-इन Alexa वॉइस सपोर्ट भी मिलता है. बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ DLG 120Hz मोड दिया गया है. इसके अलावा बेजल-लेस डिजाइन, इन-बिल्ट स्पीकर, Chromecast सपोर्ट, आई कम्फर्ट मोड और वाइड व्यूइंग एंगल जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.

LG UA82 Series (55 inches)

55 इंच का LG UA82 webOS टीवी इंडिया लिविंग रूम के लिए बढ़िया ऑप्शन है. इसमें 4K रेजोल्यूशन मिलता है और Filmmaker Mode के साथ HDR10 और HLG सपोर्ट दिया गया है, जिससे OTT और DTH कंटेंट देखने का मजा और बेहतर हो जाता है. इसमें लगा alpha 7 Gen8 प्रोसेसर 4K सुपर अपस्केलिंग को सपोर्ट करता है.

webOS 25 के साथ इसमें अलग-अलग ऐप्स आसानी से चलाए जा सकते हैं, साथ ही Google Cast और Apple AirPlay की सुविधा भी मिलती है. टीवी में 3 HDMI पोर्ट दिए गए हैं, जिनमें eARC और ALLM सपोर्ट है. गेमिंग के लिए इसमें 60Hz तक VRR मिलता है.

यह भी पढ़ें: Amazon पर बेस्ट रेटिंग के साथ आते हैं ये 43 इंच के Smart TV, कीमत सिर्फ 16,999 से शुरू

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel