हंटरगंज. प्रखंड के गुरु सिंह सभा केदली गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 359वां प्रकाश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. प्रत्येक सुबह प्रभात फेरी निकाली जा रही है. नगर कीर्तन व गायन किया जा रहा है. दो जनवरी तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ होगा. तीन जनवरी को विशाल नगर कीर्तन निकाला जायेगा. चार जनवरी को मुख्य दीवान का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सांसद, विधायक, उपायुक्त, एसपी, एसडीओ, डीएसपी समेत अन्य शामिल होंगे. गुरु का अटूट लंगर की व्यवस्था की जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी, बाबा दीप सिंह सेवा समिति, माता गुजरी की सेवा समिति के सदस्य लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

