पत्थलगड्डा. थाना क्षेत्र की मेराल पंचायत के खैरा गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से टेकलाल यादव के तीन वर्षीय पुत्र किरियांश कुमार की मौत हो गयी. घटना शनिवार शाम की है. जानकारी के अनुसार, बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान खैरा गांव के ही घनश्याम यादव का ट्रैक्टर गांव से गुजर रहा था, जिसने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से घायल बच्चे को लेकर परिजन इलाज के लिए हजारीबाग ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे मेें किया. रविवार को सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में टेकलाल यादव ने थाना में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

