सरायकेला.
स्थानीय राजकीय छऊ कला केंद्र के प्रांगण में कला, संस्कृति व पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय चैत्र पर्व के दूसरे शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ एडीसी जयवर्धन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचारण संगीतमय आराधना के साथ हुई. प्रारंभ में सरायकेला के कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा. डीसी रविशंकर शुक्ला ने छऊ कलाकारों और दूसरे राज्य से आये लोक कलाकारों को सम्मानित किया.सरायकेला, असम और ओडिशा के कलाकारों ने बांधा समा
राज्य सरकार के कला, संस्कृति सह पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव के दूसरे दिन छऊ नृत्य का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ किया गया. राजकीय छऊ कला केंद्र के कलाकारों ने सरायकेला छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. ग्रामीण छऊ नृत्य प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले मानभूम शैली व खरसावां शैली छऊ के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया. असम से आये कलाकारों ने भोरथल लोक नृत्य, ओडिशा के गंजाम से आये कलाकारों ने शंख नृत्य, स्थानीय संस्था की ओर से सरायकेला छऊ, कोलकाता से आयी मोमिता पाल ने मोहिनी नाटयम, झाड़ग्राम से आये गोपाल महतो ने झूमर के अलावा स्थानीय कलाकारों ने संथाली लोक नृत्य, कथक नृत्य सहित अन्य नृत्य प्रस्तुत कर समा बांधा.
रात्रि जागरण करते हुए आज छऊ नृत्य की होगी प्रस्तुति, कलाकार होंगे सम्मानित
चैत्र महोत्सव का समापन रविवार को होगा. अंतिम दिन सरायकेला के कई कला केंद्रों द्वारा रात्रि जागरण करते हुए छऊ नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा. कला केंद्र की सचिव निवेदिता नियती ने बताया कि अंतिम दिन सरायकेला छऊ राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र, सृष्टि छऊ नृत्य कला केंद्र, कारूवा छऊ नृत्य कला केंद्र गम्हरिया, गुरु केदार आर्ट सेंटर के कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य प्रस्तुत करते हुए रात्रि जागरण किया जायेगा. इस अवसर पर डीडीसी आशीष कुमार अग्रवाल, कला केंद्र की सचिव निवेदिता नियती, आदित्यपुर नगर निगम की पारुल सिंह, एसडीपीओ समीर सावैयां, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी, सत्येंद्र महतो, बीडीओ यस्मिता सिंह, संगीत नाटक अकादमी के अवॉर्डी ब्रजेंद्र पट्टनायक, आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला महांती, मनोज चौधरी, कलाकार सुधांशु पाणि, गुरु विजय साहू, गुरु तपन पटनायक, रूपेश साहू व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है