हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत के रामनगरबंशी गांव में बुधवार को मकर संक्रांति मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. अगुवाई प्रशांत झा ने किया. मुख्य अतिथि मेयर उषा देवी अग्रवाल उपस्थित रही. मकर संक्रांति मिलन समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न समुदायों के ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी. आयोजन के दौरान ग्रामीणों के लिए दही-चूड़ा एवं सब्जियों का सामूहिक भोज आयोजित किया. मनोरंजन एवं धार्मिक वातावरण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से धार्मिक गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. लोग झूम उठे और पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल बना रहा. प्रशांत झा ने कहा कि मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है. मकर संक्रांति हमारी सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने का पर्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

