कोचस.
कोचस उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसकी जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य रवि प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में दो उच्च विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया था. इसमें हिना कुमारी (कप्तान) ने दरभंगा में आयोजित राज्य स्तरीय हैंडबॉल खेल में रोहतास जिला का नेतृत्व किया था. इस टीम में हिना के साथ ज्योति कुमारी, सुप्रिया कुमारी, पूर्णिमा भारती, रौली कुमारी, सरस्वती कुमारी, जूली कुमारी, निशा कुमारी, श्वेता कुमारी, नाजिया खातून, प्रियांशु कुमारी, राखी कुमारी शामिल थी. वहीं, हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 10वीं कक्षा की छात्रा ज्योति कुमारी ने बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व की थी. इसके साथ ही पूर्णिमा भारती, रौली कुमारी, निशा कुमारी और प्रियांशु कुमारी ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व कर स्कूल सहित जिले का नाम रोशन किया है. इस दौरान उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की. मौके पर खेल शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह, उमाकांत, रमेश तिवारी, ज्ञानेंद्र पांडेय, राकेश कुमार, रामनारायण प्रसाद सहित अन्य कई शिक्षक शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है