भभुआ नगर.
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना एवं शिक्षा ऋण योजना अंतर्गत वितरित राशि की वसूली में तेजी लाने तथा ऋणधारियों के बकाये किस्त की अदायगी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 25 अगस्त से 30 अगस्त तक समाहरणालय स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शिविर में मुख्यमंत्री रोजगार ऋण योजना और शिक्षा ऋण योजना का लाभ लेने वाले ऐसे ऋणधारियों के लिए अवसर है, जिन्होंने अब तक बकाया ऋण का भुगतान नहीं किया है. ऐसे ऋणधारी शिविर में उपस्थित होकर अपना बकाया चुका सकते हैं. पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिविर के बाद भी यदि किसी ऋणधारी ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया तो उससे कोई स्पष्टीकरण नहीं लिया जायेगा. ऐसे सभी ऋणधारियों पर सीधी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

