वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी के द्वारा अकादमी के बालूघाट शाखा में 6-7 दिसंबर को गुरुकुल शतरंज लीग का छठवां व 13 दिसंबर को 13वें गुरुकुल ओपेन रैपिड शतरंज स्पर्धा हुई. गुरुकुल के संस्थापक अभिषेक सोनू ने बताया कि छठी गुरुकुल शतरंज लीग में सात टीमें बनायी गयी हैं. बालक वर्ग में चार टीमें अरावली हाउस, नीलगिरी हाउस, शिवालिक हाउस, विंध्याचल हाउस व बालिका वर्ग में तीन टीमें गंगा हाउस, सरस्वती हाउस, गोदावरी हाउस शामिल हैं. टीम में चार खिलाड़ी होंगे जिनमें तीन खिलाड़ियों का अंक जुड़ेगा और एक सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे. छह दिसंबर को लीग चरण के मैच खेले जायेंगे. सात दिसंबर को सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले जायेंगे. 13 दिसंबर को आयोजित होनेवाले ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में मुख्य पुरस्कार के रूप में शीर्ष 10 स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को कैश, ट्रॉफी व मेडल्स प्रदान किये जायेंगे व आयु वर्ग अंडर 7,9,11,13,15,17,19 (बालक एवं बालिका) के शीर्ष तीन विजेताओं को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल्स से पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

