जहानाबाद सदर. कृषि विभाग द्वारा आगामी आठ एवं नौ दिसंबर को दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेले का आयोजन कृषि विभाग के परिसर में किया जायेगा और इसके लिए विभाग द्वारा तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मेला की सफलता के लिए विभाग के सभी कर्मचारी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं, और परिसर के अंदर पंडाल लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. जिला कृषि पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों, कृषि को-ऑर्डिनेटर और किसान सलाहकारों को मेले में भाग लेने और किसान भाइयों तक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये हैं. इस मेले में किसानों को कृषि यंत्रों का वितरण किया जायेगा और विभाग द्वारा चयनित किसानों के बीच वितरण किया जायेगा. इसके अलावा मेले में किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकों के बारे में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. विभिन्न स्टॉल लगाये जायेंगे, जहां किसानों को उन्नत कृषि यंत्रों और तकनीकी उपायों के बारे में जानकारी दी जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी संभावना ने बताया कि मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और यह मेला किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

