9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोगियों की सुविधा के लिए डगरूआ में रोगी कल्याण समिति का पुनर्गठन

बैठक में की गयी नयी कमेटी की घोषणा

बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में की गयी नयी कमेटी की घोषणा डगरूआ. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में रोगी कल्याण समिति के पुनर्गठन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई.इसमें रोगी कल्याण समिति शासी निकाय के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डगरूआ में रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया.इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम ने बताया कि बिहार सरकार कार्यपालक निदेशक के आदेशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बेहतर संचालन एवं प्रबंधन को लेकर रोगी कल्याण समिति के पुनर्गठन के लिए सदस्यों के चयन के बाद उनके नाम की घोषणा की गई.वहीं नई समिति गठन के बाद सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेवारियों के प्रति सरकार द्वारा निर्देशित बिंदुओं के पालन करने को लेकर उन्हें अवगत कराया गया.बीडीओ शम्स तबरेज आलम ने बताया कि रोगी कल्याण समिति गठन का मुख्य उद्देश्य अस्पताल के कुशल प्रबंधन संचालन एवं संसाधनों का बेहतर रूप से उपयोग एवं रोगियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सहज रूप से उपलब्ध कराना है.वहीं अस्पताल को अच्छी तरह से संचालन करवाने में अपनी भूमिका निभानी है.बीडीओ ने बताया कि रोगी कल्याण समिति पुनर्गठन के बाद समिति सचिव के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी रजी चंचल सदस्य के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता गुड़िया भारती,सदानंद मंडल,रंजू देवी,गोपाल कुमार राम, सनोवर आलम एवं मेधा देवी को नामित किया गया. सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित चिकित्सा सुविधा को बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने को लेकर कई आवश्यक पहलुओं पर फोकस किया जा रहा है.जबकि इसके कार्यान्वयन को लेकर गठित रोगी कल्याण समिति समय-समय पर अस्पताल में संचालित सभी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए प्रतिबद्ध है.इस मौके पर पीएचसी बीएचएम शिवेंद्र कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel