10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धमदाहा विस में हुए विकास कार्यों की जानकारी घर-घर पहुंचायें : बब्बू

प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

केनगर प्रखंड युवा जदयू का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन केनगर. केनगर प्रखंड अंतर्गत ई किसान भवन के प्रागंण में युवा जदयू का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रखा गया था. इसमें युवाओं की भूमिका तय की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रखंड अध्यक्ष दाउद आलम ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू ने संगठन में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रीढ़ होता है. मुख्य विंग और युवा इकाई में सामंजस्य हर हालत में आवश्यक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और धमदाहा विधानसभा की मंत्री लेशी सिंह ने जो कार्य किए हैं, उसे कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पहुंचाना है.मुख्यमंत्री ने समाज के हर जाति और धर्म को लेकर काफी काम किया है. श्री बब्बू ने युवा और अल्पसंख्यकों के लिए किये गये कार्यों पर विस्तार से बताया. युवा जदयू प्रभारी रुपेश कुमार टनटन ने नीतीश कुमार के शासनकाल से पूर्व बिहार की हालत पर मुख्य रूप से चर्चा की. उन्होंने कहा कि पहले जो शासन था उसका लोगों के उत्थान और कार्यों से कोई लेना-देना नहीं था. पूर्व में भय का माहौल था. यह माहौल नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद सुधार हुआ है. मंच संचालन कर रहे कुणाल कुमार चौधरी ने सबों से इकट्ठे होकर चुनाव में जुटे रहने के संकल्प को दोहराया. युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राजू मंडल ने विशेष रूप से युवाओं का हौसला बढा़ते हुए कहा कि आप लोग अभी से लग जाइये, और सरकार के कामों को हर घर तक पहुंचाइये. धन्यवाद ज्ञापन युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष दाउद ने किया. कार्यक्रम में सतीश कुमार साह, मृत्युंजय चौधरी उर्फ मोलू ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सतीश कुमार साह को परोरा पंचायत का युवा पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया गया.बैठक मे उपस्थित नीरज चौधरी, विवेक आनंद, मनीष सिंह, मंजर आलम, उमेश सिंह, जावेद, मुरली मेहता,सौरभ मेहता, सभी पंचायत अध्यक्ष उपस्थित के साथ युवा साथी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel