चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर अ़नुमंडल अस्पताल के समीप दीक्षित कॉम्पलेक्स में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर सज्जन प्रधान की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जानकारी दी गयी कि 30 अक्तूबर से पांच नवंबर तक पोड़ाहाट स्टेडियम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संचालन समिति का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से सेवानिवृत प्रो डॉ नागेश्वर प्रधान को अध्यक्ष, कामाख्या प्रसाद साहू को उपाध्यक्ष, जयकुमार सिंहदेव को सचिव, गोपाल प्रधान को सहसचिव, भगवती प्रधान व सत्यप्रकाश कर को कोषाध्यक्ष बनाया गया. उपादेष्टा समिति में जय जगन्नाथ प्रधान, सरोज प्रधान, भवानी मिश्रा को मनोनीत किया गया. सलाहकार प्रमुख में आलोक बोस, अशोक प्रधान, दिलीप प्रधान, अशोक षाड़ंगी और जगदीश नायक को शामिल किया गया. 51 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया. बैठक में 15 दिनों के भीतर युवा व महिला समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. भागवत कथा में विख्यात कथा वाचक जीतू दास अपने सहयोगियों के साथ प्रवचन देंगे. अगली बैठक सात सितंबर को चक्रधरपुर वन विश्रामागार में होगी. इस मौके पर दुर्योधन प्रधान, मनोज प्रमाणिक, महंगी प्रधान, मिहिर प्रधान, संजीत मंडल, बलराम प्रधान, पुष्पलता मंडल, अभीजित चटर्जी, रघुनंद प्रधान, राजीव सिंहदेव, सनातन देउरी, प्रो संजय बारिक, पंकज दीक्षित टिंकु प्रधान, कमलेंदू मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

