22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के संदेश को फैलाने निकला पदयात्रा

मुंगेर. मुंगेर सदर अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्र से जन-औषधि सप्ताह के प्रथम दिन शनिवार को पदयात्रा निकाला गया. पदयात्रा का उद्घाटन अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अरूण

मुंगेर. मुंगेर सदर अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्र से जन-औषधि सप्ताह के प्रथम दिन शनिवार को पदयात्रा निकाला गया. पदयात्रा का उद्घाटन अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अरूण पोद्दार, मौलाना अब्दुला बुखारी, वरिष्ठ पत्रकार कुमार कृष्णन, पीएम जनऔषधि बिहार के नोडल पदाधिकारी कुमार पाठक, संचालक राकेश कुमार, समाजसेवी कौशल किशोर पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर और हरी झंडी दिखाकर किया. पदयात्रा में किलकारी के बच्चें, एनसीसी कैडेट और जिले के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया. पदयात्रा सदर अस्पताल से निकला जो एक नंबर ट्राफिक, राजीव गांधी चौक, आजाद चौक, सितारिया पेट्रोल पंप, टाउन हाल होते हुए सदर अस्पताल पहुंच कर समाप्त हुआ. वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना का उद्देश्य लोगों को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है. साथ ही जेनेरिक दवाओं के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करना है. सस्ती और किफायती दवाओं के लिए भारत का जन औषधि मॉडल अब जमीनी स्तर पर हजारों करोड़ों रुपये की बचत के रूप में दिखाई देने लगा है. जिससे मरीज और उसके परिजनों को काफी राहत मिल रही है. पीएमबीजेपी बिहार के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सात दिनों तक लगातार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. सात मार्च को देश में जन औषधि दिवस का सातवां वर्ष मनाया जायेगा. इस दिन प्रधानमंत्री देश के 200 नये केंद्रों का उद्घाटन करेंगे. पदयात्रा में मुंगेर जिला वैश्य महासभा के संजय पोद्दार, गोविंद कुमार, रघुवंश नारायण सिंह, ललित, विक्की घोष, अरविंद कुमार सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें