16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां चंचला वार्षिक महोत्सव ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित

प्रतिनिधि, जामताड़ा. गांधी मैदान के समीप वेल्सन मार्ट के बेसमेंट में शनिवार को मां चंचला वार्षिक महोत्सव की तैयारी को लेकर सम्मान सह परामर्श को लेकर बैठक हुई. बैठक का

प्रतिनिधि, जामताड़ा. गांधी मैदान के समीप वेल्सन मार्ट के बेसमेंट में शनिवार को मां चंचला वार्षिक महोत्सव की तैयारी को लेकर सम्मान सह परामर्श को लेकर बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य प्रतिवर्ष महोत्सव को दिशा देने वाले जामताड़ा के सम्मानित वरिष्ठजनों से आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त करना था. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित रहे. इस दौरान सभी वरिष्ठजनों का तिलक लगाकर एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. वीरेंद्र मंडल ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को सामूहिक रूप से पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. उन्होंने 16 जनवरी को आयोजित मां चंचला कलश शोभा यात्रा में सहभागी बनने का आग्रह किया. वरिष्ठजनों को मां चंचला का बैज एवं पट्टा प्रदान कर सम्मानित किया. महोत्सव के उपलक्ष्य में 15, 16 और 17 जनवरी को दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने के लिए वरिष्ठजनों के बीच मिट्टी के दीपक का वितरण किया गया. बैठक को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी, अधिवक्ता मोहन लाल वर्मन, मधुसूदन पाण्डेय, शिशु सरकार, डॉ बीके साहा, कैप्टन व्यास चौधरी, विजय राय, रविंद्र सिंह, त्रिलोचन पांडे, लक्ष्मण झा, अशोक डूबे, मनोरंजन दे, अजय मिहरिया, विजय मंडल, सुदामा महतो, विजय भगत ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel