सासाराम.
जिले में शनिवार को वन एवं पर्यावरण सह सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी का आगमन हुआ. नासरीगंज से लेकर तिलौथू तक मंत्री का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रमों में मंत्री ने खाद की कालाबाजारी, सहकारिता को बढ़ाने, धान खरीद, पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन स्थलों के विकास से लेकर राजनीति तक की बात की.किसानों के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार करें पैक्स संचालक
नासरीगंज:-खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. सरकार इसके लिए अभियान चला रही है. किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जायेगी. अधिकारियों को निर्देश जारी किया जा रहा है. यह बात शनिवार को जिले के दौरे पर आये वन एवं पर्यावरण सह सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने नासरीगंज धुस में स्वागत के दौरान कही. उन्होंने कहा पैक्स संचालक किसानों के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार करें. कैथी रजवाहा की समस्या के निदान के लिए अधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया. मंत्री का स्वागत कार्यक्रम में मंडल भाजपा अध्यक्ष अजय शौंडिक व अंजनी कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष संतोष आर्या, नगर महामंत्री रवि सिंह व मंतोष यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ लालबाबू प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष लोकेश्वर कुमार प्रिय, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष देवमुनी पासवान, वार्ड पार्षद शमशाद अहमद परसवी, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, नवनीत राय, रामजीत राय, सत्येंद्र कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, रहमत हुसैन, रघुनाथ शरण गुप्ता, राम दयाल सिंह, सुरेश पांडेय, संदीप बहादुर सिंह, सुनिल चौधरी, शिवशंकर पासवान, श्रीनाथ कुमार, बंशीधर कुशवाहा आदि थे.एनडीए सरकार ने वोट नहीं, विकास कर लोगों का दिल चुराया : मंत्री
तिलौथू. मोदी व नीतीश सरकार की राइट हैंड महिलाएं हैं. महिलाओं के विशेष योगदान से सरकार मजबूत स्थिति में जीतकर आयी है. इधर, विपक्ष कह रहा है कि वोट चोरी से सरकार बनायी गयी है. यह गलत है. एनडीए की सरकार ने वोट चोरी नहीं, बल्कि विकास करके जनता का दिल जीता है. यह बात शनिवार को तिलौथू में अभिनंदन समारोह में वन व पर्यावरण सह सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने कही. उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल में राजद सुप्रीमो ने परिवार का विकास किया. मंत्री ने कहा कि जीविका दीदी को जो दस हजार रुपये दिये गये हैं. ये उनके विकास के लिए दिये गये हैं. कई जीविका दीदी ऐसी मिली, जिन्होंने 10 हजार रुपये को लेकर सिलाई मशीन खरीद अपना रोजगार शुरू किया है. किसी ने बकरी पालन शुरू किया है. कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत ढोल नगाड़ों से किया. महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने चंदन का तिलक लगाकर मंत्री का स्वागत किया गया. वहीं, रोहतासगढ़ की आदिवासी महिलाओं ने नृत्य व गीत से मंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी ने किया. मौके पर भाजपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, अजय यादव, शरद चंद संतोष, भोला सिंह, महेंद्र ओझा, राकेश सिन्हा, अभय कुशवाहा, ऋतुराज उपाध्याय, अमित सिंह, मंगल चंद्रवंशी, बबलू चंद्रवंशी आदि थे.रोहतासगढ़ किले पर बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल की उठी मांग
भाजपा के अमित सिंह मंगल ने मंत्री से इंद्रपुरी सोन बराज से तिलौथू तक रीवर ड्राइव, मां तुतला भवानी धाम को और विकसित करने की मांग की. तो, वही आदिवासी महिलाओं ने गीत के माध्यम से रोहतास गढ़ किले पर स्कूल, बिजली, पानी, सड़क, अस्पताल आदी की व्यवस्था करने के साथ वन संपदा पर लगी रोक को हटाने का मंत्री से आग्रह किया. आदिवासी महिलाओं में प्रमिला कुमारी, अमीषा देवी, उर्मिला देवी,वैजयंती देवी आदि थीं.इंद्रपुरी में मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
इंद्रपुरी. मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी का तिलौथू के कार्यक्रम में जाने के दौरान डेहरी प्रखंड के भैसहां पंचायत भवन बस्तीपुर में शनिवार को जदयू के जिलाध्यक्ष बिंदा चंद्रवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने अपने आवास पर मंत्री को गुलदस्ता व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मंत्री ने कहा कि पार्टी के कार्य से तिलौथू जा रहे हैं. धान अधिप्राप्ति का समय चल रहा है. हर जिले में जाकर सहकारिता के पदाधिकारी व पैक्स अध्यक्ष के साथ बैठक कर रिव्यू कर रहा हूं. वहीं, पैक्स अध्यक्षों ने पैक्स को सुगम व्यवसाय के लिए डेहरी प्रखंड में सीएमआर आपूर्ति के लिए गोदाम व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मंत्री को ज्ञापन दिया. मौके पर आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर के निदेशक आनंद सिंह, भैसहां पैक्स अध्यक्ष रिंकू राय, पतपूरा के पैक्स अध्यक्ष राहुल ओझा, चकंहा पैक्स अध्यक्ष कमलेश मोहन, गंगौली पैक्स अध्यक्ष अरुण यादव, बेरकप पैक्स अध्यक्ष नंदू यादव, सीसीबी के निदेशक राजाराम पासवान, प्रबंधक आनंद मोहन सिंह धनंजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, चंदन दूबे, मुकेश कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

