9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिल्लिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज राधानगर में मना ओरिएंटेशन प्रोग्राम

मिल्लिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज राधानगर कसबा

पूर्णिया. शनिवार को मिल्लिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज राधानगर कसबा में ओरिएंटेशन प्रोग्राम सत्र- (2025-2027) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक डॉ असद इमाम उपस्थित थे. मिल्लिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे ट्रस्ट में हमारे विद्वान सहायक प्राध्यापक के द्वारा तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को वर्तमान परिपेक्ष्य के अनुसार मानवता का भी शिक्षा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने-अपने विषय में निपुणता लायें तो मैं इसी ट्रस्ट में उन्हें शिक्षक बनने का अवसर प्रदान करूंगा. मिल्ल्यिा एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ असद इमाम ने कहा कि प्रशिक्षु शिक्षक- शिक्षिका समय का पालन करें. ससमय महाविद्यालयों आकर पठन पाठन करें. ट्रस्ट के उप निदेशक इंजीनियर आदिल इमाम ने कहा कि प्राचीन शिक्षा व्यवस्था में जिस तरह से छात्र अपने गुरू के प्रति समर्पित होकर तल्लीनता एवं तत्परता से अध्ययन करते थे, अगर उसी तरह से आज के समय में विद्यार्थी अपने गुरू के प्रति समर्पण का भाव रखें तो निश्चित रूप से कामयाबी उनके कदम चूमेगी. मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट के कुलसचिव अरविंद आनंद,कनिज फातिमा महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग की प्राचार्या डॉ कंचन गुप्ता, मिल्लिया फखरूद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पूर्णिया के प्राचार्य डॉ शहवाज रिजवी ने भी अपने विचार रखे. वहीं बीएड उत्तीर्ण छात्र सौरभ कुमार ने कहा कि आने वाले समय में मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट आने वाले दिनों में एम एड की भी पढ़ाई करवायेगा. कार्यक्रम में उपस्थित चैयरमेन कसबा छाया कुमारी, बीडीओ कसबा अरूण कुमार सरदार, डीपीआरओ कसबा दीपक कुमार,मिल्लिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य राघीव अनवर, मिल्लिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज राधा नगर कसबा के प्राध्यापक प्राध्यापिका शिव प्रकाश पटेल, सूर्य प्रकाश यादव, सुनील कुमार यादव, सरिता कुमारी,सुमन कुमार, उषा भवाल डॉ डोली कुमारी, दिव्यांशी, श्रेया, गुलशन कुमार, संदीप कुमार, इक्षित राज,मिथिलेश कुमार, डॉ समशूर रहमान, डॉ प्रमोद कुमार पांडेय,अंशु आनंद, सैफूल, कर्मचारी रूखसाना आजमी आदि उपस्थित था. महाविद्यालय के उत्तीर्ण टॉपर को किया गया सम्मानित बीएड सत्र 2023-2025 बीएड पार्ट टू 2025 उत्तीर्ण व बीएड महाविद्यालय के टॉपर प्रथम टॉपर सुप्रकाश शर्मा, सकेंड टॉपर कोमल कुमार व थर्ड टॉपर लक्ष्मी राज थी. लेकिन कार्यक्रम में उपस्थित सेकंड टॉपर कोमल कुमारी और थर्ड टॉपर लक्ष्मी कुमारी राज उपस्थित थी. इन दोनों को गोल्ड मेडल देकर और व सर्टिफिकेट देकर मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक डॉ असद इमाम द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं बीएड सत्र 2024-2026 बीएड पार्ट वन 2025 के बीएड टॉपर प्रथम टॉपर लक्की कुमारी सकेंड टॉपर गुंजा रानी व थर्ड टॉपर अनुष्का कुमारी को गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel