फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की. ईदगाह के पास सुबह 7 बजे से ही नमाजियों का आना शुरू हो गया था. इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. फरक्का बराज प्रोजेक्ट नूरानी मस्जिद परिसर के पास नूर ईदगाह में मौलाना यूसुफ राजा को देश के हर इलाके के अमन चैन व शांति के लिए दुआ करते देखा गया. मौलाना यूसुफ रेजा ने दुआ करते हुए खुदा से हर भारतीयों के भाईचारे की फरियाद मुनाजात किया. वहीं, फरक्का के विधायक मनिरुल इस्लाम, समशेरगंज के विधायक अमीरुल इस्लाम, जंगीपुर के सांसद व तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खलीलुर रहमान, सूति विधायक ईमानी बिश्वास, जंगीपुर विधायक जाकिर हुसैन, जंगीपुर विधायक मुहम्मद अख्रुजम्मान सभी ने अपने ईदगाहों में नमाज अदा की. फरक्का एसडीपीओ अमीरुल इस्लाम खान ने भी ईदगाह में नमाज अदा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है