10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहनपुर नरगा में नाटक का मंचन

नाथनगरः दुर्गा स्थान मोहनपुर में प्रातः महानवमी पर वैदिक विधान से पंडित अजीत झा एवं यजमान सिकंदर मंडल द्वारा हवन संपन्न हुआ. संध्या में बाबा

नाथनगरः दुर्गा स्थान मोहनपुर में प्रातः महानवमी पर वैदिक विधान से पंडित अजीत झा एवं यजमान सिकंदर मंडल द्वारा हवन संपन्न हुआ. संध्या में बाबा सूरज दास जी महाराज एवं हरिद्वार से आए संत रामप्रिय दास जी का प्रवचन हुआ. रात्रि में सुधीर मंडल निर्देशित नाटक एक लोटा पानी का मंचन हुआ. नाटक में भक्त और भगवान के बीच कड़ी परीक्षा को दर्शाते हुए जीवन के उचित मूल्यों को दर्शाया गया. इसमें मुख्य रूप से मनोज मंडल, सिकंदर मंडल, भवेश कुमार, रामचन्द्र मंडल, गौतम मंडल ने अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मेला को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अध्यक्ष पूरण साह, सचिव जवाहरलाल मंडल, महंत बौकु दास, कोषाध्यक्ष गंगा मंडल, संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी, श्रीकांत मंडल, कुबेर मंडल, रमन कुमार, शैलेंद्र मंडल, रंजीत मालाकार, आशुतोष कुमार आशीष, प्रणव कुमार के अलावा अन्य सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा. रामनवमी संपन्न, जगह जगह हुआ बजरंगबली का ध्वजारोहण नाथनगरः सत्य सनातन वैदिक समाज नाथनगर द्वारा चैती वैष्णवी दुर्गा स्थान में रामनवमी के शुभ अवसर पर रामोत्सव का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम पंडित अजीत चौधरी द्वारा भगवान श्रीराम का विशेष पूजन किया गया. तदुपरांत आरती के साथ श्रीरामरक्षास्त्रोतम का सामूहिक पाठ किया गया. यज्ञ को लेकर भतौड़िया में ध्वजारोहण नाथनगरः भतौड़िया पंचायत पूरब टोला में श्री श्री 108 महा विष्णु 9 दिवसीय यज्ञ का ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण के मुख्य पंडित अशोक शास्त्री जी महाराज ने भूमि पूजन के साथ साथ ध्वजा गाड़कर भूमि पूजन किया. दो मई को कलश यात्रा और 3 मई से अग्नि प्रज्वलित होगा और 11 मई रविवार को यज्ञ संपन्न होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel