बड़ाबांबो.
खूंटपानी प्रखंड के बादेया में सरना युवा संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. 24 टीमों के बीच पुरुष वर्ग में कुंवर ब्रदर्स तुड़ियांग ने पंकज ब्रदर्स को हराकर खिताब जीता. सरायकेला जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व भोया मुखिया राकेश बानसिंह ने विजेता कुंवर ब्रदर्स को 50 हजार, उपविजेता पंकज एफसी को 30 हजार, तीसरे-चौथे स्थान पर बीकेटीसी क्लब व आरके ब्रदर्स को 15-15 हजार रुपये नगद दिये. महिला वर्ग में रश्मि एफसी विजेता व बीआरएम एफसी उपविजेता रही. 40 के ऊपर उम्र वर्ग में टीचर्स इलेवन ने नाइट किंग को हराया. कार्यक्रम में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुदामा हाइबुरू, ग्रामीण मुंडा झंडा हाइबुरू, सुभाष पाड़ेया, सोनाराम कुम्हार, सादो ईचागुटू, चिंता बांसिंह, बुधन सिंह गोप समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

