महागामा में दो दिवसीय विषहरी पूजा पूरे धार्मिक उल्लास और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुई. पूजा के अंतिम दिन हटिया चौक स्थित विषहरी मंदिर में स्थापित मां विषहरी की प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच नम आंखों से विसर्जन किया. पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बन गया. इस अवसर पर महागामा दुर्गा मंदिर परिसर स्थित आदर्श क्लब द्वारा एक भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. दर्शक रात भर भक्ति रस में डूबे रहे और तालियों की गूंज के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. विषहरी पूजा के दौरान महागामा के हटिया चौक, मेहतर टोला और अन्य क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने परंपरागत विधियों के साथ माता विषहरी की पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. प्रतिमा विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. दो दिनों तक पूरा महागामा क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

