10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : एमजीएम : प्रेमी संग मिलकर महिला ने की पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

Jamshedpur News : एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला के पास स्थित बाघनंद गांव में दो बच्चों की मां सुमन टुडू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति परशुराम टुडू (33 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी.

शराब पिलाने के बाद पेड़ की टहनी काट सिर पर किया हमला

दो बच्चों की मां है महिला, प्रेमी की तलाश में छापा

Jamshedpur News :

एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला के पास स्थित बाघनंद गांव में दो बच्चों की मां सुमन टुडू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति परशुराम टुडू (33 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी. शव को छुपाने की नियत से झाड़ियों में कीचड़ में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में परशुराम की पत्नी सुमन टुडू को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त पेंड़ की टहनी भी जब्त कर ली है. आरोपी लच्छू हांसदा की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

पुलिस के अनुसार शनिवार को सुमन टुडू अपने पति परशुराम के साथ खेत गयी थी. वहां उसने फोन कर प्रेमी लच्छू हांसदा (गालूडीह निवासी) को बुला ली. लच्छू अपने साथ शराब लेकर आया और उसने परशुराम को खूब शराब पिलायी. जब परशुराम नशे में धुत हो गया, तो लच्छू और सुमन ने एक पेड़ की टहनी से उसके सिर पर प्रहार कर दिया. प्रहार इतना जोरदार था कि मौके पर ही परशुराम ने दम तोड़ दिया. इसके बाद दोनों ने शव को करीब 20 फीट तक घसीटकर झाड़ीनुमा कीचड़ भरे जगह में ले जाकर फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सुमन घर लौट आयी, जबकि लच्छू मौके से फरार हो गया.

घरवालों की पूछताछ में खुला राज

शनिवार देर शाम तक परशुराम जब घर नहीं लौटा, तो उसके भाईयों ने सुमन से उसके बारे में पूछा. मगर वह लगातार बहाने बनाती रही और कही कि परशुराम बाजार गया है. जब रविवार की सुबह तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद परिजनों ने खेत और आसपास में परशुराम की तलाश शुरू की. आखिरकार शव झाड़ियों में कीचड़ के बीच मिला. शव मिलने के बाद परिवार के लोग आक्रोशित हो गये और सुमन से परशुराम की हत्या के बारे में पूछताछ की, मगर वह कुछ नहीं बोली. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई के बाद सुमन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. बताया कि प्रेमी लच्छू हांसदा के साथ मिलकर उसने ही पति परशुराम की हत्या की है. इसके बाद परिजनों ने एमजीएम पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और मामले की छानबीन में जुट गयी.

एफएसएल की टीम ने जुटाये साक्ष्य

पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, शराब की बोतल और पेड़ की टूटी टहनी जब्त की. पुलिस ने सुमन को गिरफ्तार कर लिया है और फरार प्रेमी लच्छू हांसदा की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

अवैध संबंध बना विवाद की जड़

पुलिस जांच में सामने आया कि सुमन और लच्छू हांसदा के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे. सुमन अक्सर प्रेमी से फोन पर बात करती रहती थी. जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. इसी से छुटकारा पाने के लिए दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची.

मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था परशुराम

परशुराम मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके दो छोटे बच्चे- एक बेटा और एक बेटी है. हत्या की इस वारदात से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है. पुलिस का कहना है कि सुमन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. लच्छू की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel