Samastipur News: मोरवा : शिक्षक देश के राष्ट्र निर्माता हैं. उनके ऊपर बच्चों के संस्कार गढ़ने का दायित्व है. उन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए. यह बातें कही चकलालशाही चौक स्थित आवासीय शिवांश विद्यालय के निदेशक गणेश प्रसाद यादव ने. शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में निदेशक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक की अहम भूमिका है. शिक्षक ही वास्तव में बच्चों को उस मुकाम तक पहुंचाते हैं जो कि बच्चों का निर्धारित लक्ष्य होता है. मौके पर अजय कुमार, मनीष निराला, राजू पटेल, सूरज पटेल, डोली कुमारी, दयमंती देवी, पप्पू कुमार, धर्मेंद्र कुमार आर्य, अंशु कुमारी, अनिकेत, सनी, साहिल, युवराज, सत्यम, कमलकांत, मनस्वी, धैर्य, ऋषि देव, आर्यन, समर, अंशराज, आदर्श, ऋषिराज, मनीष, सरोज, विक्की, विशाल, दिव्यांशु ,अंकुश ,अनमोल, निशा, अंकित, स्नेहा ,पल्लवी, दीपिका, सरिता, राधा, मधु, रणवीर, रवि कृष्ण, आदित्य थे. धर्मपुर बांदे स्थित मणिपाल एकेडमी में समाजसेवी ओमप्रकाश कुशवाहा ने केक काटकर शिक्षक दिवस की बधाई दी. मौके पर सतीश कुमार, इंद्रमणि कुमारी आदि मौजूद थे. इधर, आरके मेमोरियल स्कूल कौआ चौक में शिक्षक दिवस पर निदेशक बीके वर्मा, वीरेंद्र ठाकुर, ऋषि कुमार चौधरी, सूर्य कुमार, आदित्य वर्मा, नीरज वर्मा, प्रियंका कुमारी, जुली कुमारी, दीपा कुमारी, अर्चना कुमारी, नेहा कुमारी, रुक्मिणी कुमारी, साजन कुमार, अंशिका, गीतांजलि, काजल, पायल, आर्यन थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

