11 एसआईएम: ए में. सिमडेगा की विजेता टीम.
बी में. हैट्रिक गोल करने वाली सिमडेगा टीम की कप्तान रानी कुल्लू.
प्रतिनिधि, सिमडेगा
सिमडेगा की टीम बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में चल रही सातवीं नवभारत ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी है. शुक्रवार को खेले गये सेमीफाइनल में सिमडेगा ने केके हॉकी जम्मू को 3-2 गोल से हराया. सिमडेगा की टीम हाफ टाइम तक 2-0 गोल से पिछड़ रही थी, परंतु हाफ टाइम में कोच रोहित बेसरा के गुरुमंत्र पर अमल करते हुए टीम ने वापसी की. हाफ टाइम के बाद कप्तान रीना कुल्लू ने हैट्रिक गोल करते हुए सिमडेगा को 3-2 से जीत दिला दी. हैट्रिक गोल करने के लिए रीना कुल्लू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. सिमडेगा से हारनेवाली केके हॉकी जम्मू की ओर से झारखंड की सात सीनियर खिलाड़ी खेल रही थी. सिमडेगा के फाइनल में पहुंचने पर खेल निदेशक संदीप कुमार, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, पंख्रासियुस टोप्पो, सुनील तिर्की, कमलेश्वर मांझी, कोच तारिणी कुमारी, एलसन किड़ो, बसंत बा, कुनूल भेंगरा, करिश्मा परवार आदि ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है