10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी पुलिस बन 10 लाख की ज्वेलरी ठगी

: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार की घटना

: खाकी रंग का जैकेट पहने तीन अपराधियों ने की ठगी

: चेकिंग के नाम पर हाथ से खुलवा लिया चार

: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार की घटना

: खाकी रंग का जैकेट पहने तीन अपराधियों ने की ठगी

: चेकिंग के नाम पर हाथ से खुलवा लिया चार अंगूठी व चेन फोटो:: माधव 5 व 6

चेकिंग के नाम पर आभूषण कारीगर से चार अंगूठी व चेन उतरवाई, कागज बदलकर फरार

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

फर्जी पुलिस बनकर अपराधियों ने चेकिंग के नाम पर आभूषण कारीगर से करीब 10 लाख रुपये की ज्वेलरी ठग ली. घटना बुधवार दोपहर 12:49 बजे की है. बदमाशों ने खुद को स्पेशल पुलिस बताकर पहले स्कूटी सवार कारीगर को रोका, फिर भय दिखाकर उनकी चार सोने की अंगूठी और एक सोने की चेन उतरवा ली. कागज में ज्वेलरी रखने के बहाने बदमाशों ने चालाकी से कागज बदल दिया और फरार हो गए.

तिलकुट खरीदने आए थे, रास्ते में घेरा

पीड़ित की पहचान मीठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी 68 वर्षीय परमानंद प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई है. वह पेशे से आभूषण कारीगर हैं. जानकारी के अनुसार, वह अपने एक ग्रामीण के साथ स्कूटी से अघोरिया बाजार तिलकुट खरीदने आए थे. मकर संक्रांति को लेकर बाजार में भीड़ थी. खरीदारी के बाद लौटते समय सेंट्रल बैंक के पास दो युवकों ने उन्हें रोका, फिर एक तीसरा व्यक्ति भी वहां पहुंच गया.

‘आगे लूट हुई है, जेवर उतार लीजिए’ कहकर डराया

कारीगर के अनुसार, बदमाशों ने खुद को बाहर से आई स्पेशल पुलिस बताया और कहा कि आगे बड़ी लूट की घटना हुई है. उन्होंने डर दिखाया कि इतने गहने पहनकर चलना खतरे से खाली नहीं है. सुरक्षा के नाम पर ज्वेलरी उतारकर कागज में लपेटने को कहा गया. भरोसा दिलाते हुए बोले कि कागज मोड़कर स्कूटी की डिक्की में रख देंगे. इसी दौरान कागज बदल लिया गया.

घर पहुंचने पर खुला ठगी का राज

बदमाशों के चले जाने के बाद कारीगर निश्चिंत होकर घर पहुंचे. जब कागज खोला तो उसमें नट-बोल्ट और पत्थर के टुकड़े निकले. इसके बाद पीड़ित के होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल अपने पुत्र को सूचना दी और परिजन के साथ अघोरिया बाजार पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद काजीमोहम्मदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने का दावा किया गया है.

शहर में पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं

शहर में फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ईरानी गैंग, कोढ़ा और स्थानीय गिरोहों ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है. लेकिन, पुलिस हाल के दिनों में इस गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल नहीं कर पायी है.

1. लेनिन चौक: ज्वेलरी शॉप में फर्जी थानेदार (मई 2025)

काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक स्थित ””आम्रपाली ज्वेलर्स”” में एक शातिर ठग खुद को नगर थाने का थानेदार बताकर घुसा. उसके साथ एक व्यक्ति आर्मी की वर्दी जैसी टोपी पहने हुए था. उन्होंने दुकानदार को अपनी फर्जी आईडी दिखाई और जेवर देखने के बहाने बातों में उलझाया. मौका पाकर उन्होंने दराज से लगभग 2 लाख रुपये के सोने के इयररिंग्स और अन्य गहने गायब कर दिए.

2. तिलक मैदान रोड: रिटायर्ड शिक्षिका से ठगी (अगस्त 2025)

नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड पर बाइक सवार ठगों ने एक रिटायर्ड शिक्षिका को रोका. ठगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि “आगे चाकूबाजी हुई है, अपने गहने उतारकर सुरक्षित रख लें. ” डरी हुई महिला ने जब अपनी चेन और अंगूठी उतारी, तो ठगों ने उसे कागज में लपेटने का नाटक किया और असली जेवर की जगह नकली जेवर वाली पुड़िया थमा दी. इसमें करीब 2.5 से 3 लाख की चपत लगी.

3. बेनीबाद बाजार: फर्जी इनकम टैक्स अफसर (सितंबर 2025)

बेनीबाद थाना क्षेत्र के बेनीबाद बाजार में एक आभूषण व्यवसायी के घर 6-7 लोग पहुंचे जिन्होंने खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताया. उन्होंने घर की तलाशी लेने का नाटक किया और जांच के नाम पर लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए. जाते समय उन्होंने घर के सदस्यों को कमरे में बंद कर दिया था.

4. मोतीझील: व्यवसायी से आभूषण की ठगी (2025)

नगर थाना के मोतीझील (बम पुलिस वाली गली) में बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी को रोककर खुद को पुलिसवाला बताया. उन्होंने चेकिंग के नाम पर व्यवसायी को डराया और उसके पहने हुए आभूषण उतरवा लिए. अपराधियों ने वही पुराना तरीका (कागज में बदलकर नकली गहने देना) अपनाया और वहां से रफूचक्कर हो गए.

5. सिकंदरपुर बांध रोड : पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के पति से ठगी

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट बांध पर तीन साल पहले बाइक सवार तीन बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के पति को रोका. उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए उनके सोने के आभूषण उतरवाए और कागज की पुड़िया में लपेटने के बहाने असली जेवर बदल लिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel