Jamshedpur news.
डिमना चौक स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी विभाग शुरू होना है. इसमें कैंसर, न्यूरो, किडनी व हार्ट के मरीजों का इलाज होगा. इसके पहले चरण में ओपीडी सेवा शुरू करनी है. इसे लेकर बुधवार को आइटीडीए प्रोजेक्ट डायरेक्टर दीपांकर चौधरी ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिवाकर हांसदा, अधीक्षक डॉ आरके मंधान संबंधित विभागाध्यक्षों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इसमें सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी को खोलने के लिए क्या-क्या समस्या है, किन-किन चीजों की जरूरत है. ओपीडी में लगने वाले उपकरणों की खरीदारी हुई या नहीं, इस पर चर्चा करते हुए जल्द ही सामानों की खरीदारी करने के लिए कहा गया, ताकि इन तीनों विभाग के ओपीडी को खोला जा सके. कुछ दिन पहले ही इन विभाग के ओपीडी के लिए डॉक्टर का इंटरव्यू हुआ है. उसको फाइनल करने के लिए कहा गया. सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी में लगने वाले उपकरण इसीजी, इको मशीन, टेबल, चेयर सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी की जानी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है