ग्रामीण विकास पर केंद्रित नवाचार को मिला प्रोत्साहन सुपौल. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के स्टार्टअप सेल द्वारा हैकथॉन 2025 का भव्य आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य छात्रों को सामाजिक समस्याओं के तकनीकी समाधान प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करना था. इस वर्ष की थीम ग्रामीण विकास और स्मार्ट विलेजेज रखी गई थी. जिसमें प्रतिभागियों ने रचनात्मक विचारों के साथ हिस्सा लिया. इस हैकथॉन का आयोजन स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इंचार्ज प्रो शादाब अजम सिद्दीकी के नेतृत्व में किया गया. जबकि संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने निभाई. कार्यक्रम के सफल मूल्यांकन हेतु विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्राध्यापकों की एक समिति गठित की गई. जिसमें डॉ चंदन कुमार (ईसीई), प्रो अभय कुमार (सीएसई), प्रो पम्मी कुमारी एवं प्रो रौशनी सुमन (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) शामिल थे. प्रतियोगिता में दिव्यांशु कुमार, अनमोल राज और मुस्कान सिंह की टीम विजेता रही. जबकि प्रेमवीर कुमार को उपविजेता घोषित किया गया. दोनों टीमों ने एक ऐसी वेबसाइट विकसित की जो ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को सीधे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने में सक्षम है, जिससे स्थानीय प्रशासन को तेजी से निर्णय लेने में सहायता मिलेगी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा, हैकथॉन 2025 ने छात्रों में नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त किया है, जो राष्ट्र के समग्र विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास है. हैकथॉन की सफलता में स्टार्टअप सेल के छात्र प्रतिनिधि निशांत, आयुष और रोहित की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है