पातेपुर.
हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर खुर्द गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान शाहपुर खुर्द निवासी रत्नेश शर्मा की 24 वर्षीय पत्नी चंदा देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद विवाहिता के परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मृतका के घर पहुंचे और ससुरालवालों पर सोने की चेन के लिए हत्या करने का आरोप लगाया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया और जांच में जुट गयी. पांच साल पहले हुई थी शादी : मृतका के भाई समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के चकहाजी गांव का निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि उसने अपनी बहन चंदा की शादी पांच साल पहले शाहपुर खुर्द निवासी कैलाश ठाकुर के पुत्र रत्नेश कुमार से की थी. शादी के समय उसने अपनी सामर्थ्य के अनुसार उपहार आदि दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष सोने की चेन की मांग को लेकर लगातार दबाव बना रहा था. परिजनों का आरोप है कि इस मांग को लेकर चंदा को अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. बताया गया कि मृतका का पति परदेश में रहकर किसी कंपनी में काम करता है. दोनों को चार साल की बेटी भी है. मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि दहेज में सोने की चेन नहीं देने पर चंदा की सास, ससुर और देवर ने गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.इस संबंध में थानाध्यक्ष लोकेश कुमार ने बताया कि महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है और मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है