फोटो-19- वाया नदी के काली घाट पर साफ-सफाई करते सेवादार महुआ. संत निरंकारी मिशन के संस्थापक बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की जयंती पर रविवार को सेवादारों ने वाया नदी के घाट की सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. मिशन के संयोजक दिनेश सिंह के नेतृत्व में काली घाट पर सेवादारों ने स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की. साथ ही लोगों को जल को प्रदूषित होने से बचाने के साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर संयोजक ने सभापति नवीनचंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव, पूर्व जिला पार्षद अशोक कुमार अकेला, पूर्व पार्षद अरुण सिंह तथा कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में राजकमल, प्रभुदयाल राम, रवींद्र कुमार, अंजू कुमारी, विभा कुमारी, अरविंद कुमार, अजय कुमार, समोद कुमार आदि लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

