हुसैनगंज. 28 दिसंबर की शाम डायल 112 पुलिस टीम के साथ अभद्रता, सरकारी कार्य में बाधा और मुख्य सड़क जाम किये जाने के मामले में चार नामजद समेत 25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. सहायक अवर निरीक्षक नंदकिशोर सिंह ने बताया कि ग्राम रगड़ टोला पूर्वी हरिहास में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की सूचना मिली थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग युवक और उसकी मां को लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पीट रहे थे. बीच-बचाव करने पर भीड़ उग्र हो गयी और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए वर्दी फाड़ने का प्रयास किया. पीड़ित युवक और उसकी मां को डायल 112 वाहन में बैठाने पर भीड़ ने उन्हें जबरन उतारने और वाहन में आग लगाने की कोशिश की. इसके बाद उग्र भीड़ ने सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर आग जलाकर दोनों ओर से जाम लगा दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हुआ और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना के पीछे एक सड़क दुर्घटना कारण बतायी जा रही है, जिसमें चारपहिया वाहन की टक्कर से एक ग्रामीण की मौत हो गयी थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए चार नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

