वैशाली. नववर्ष पर वैशाली स्थित बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप परिसर में पहुंचे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को निराशा हाथ लगी. परिसर में बने मुख्य स्तूप, जिसमें भगवान बुद्ध की पावन अस्थि कलश स्थापित है, को 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए बंद कर दिया गया. इस कारण 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु मुख्य स्तूप का दर्शन नहीं कर सके.
श्रद्धालु परिसर में ही घूमकर वापस लौट गए. दिन भर देश-विदेश से आए पर्यटक बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय पहुंचे, लेकिन मुख्य स्तूप का गेट बंद मिलने से वे मायूस नजर आए. विशेषकर थाईलैंड से आए विदेशी पर्यटकों में निराशा देखने को मिली, जो विशेष रूप से भगवान बुद्ध की अस्थि कलश के दर्शन और पूजा-अर्चना के उद्देश्य से वैशाली आए थे. स्तूप बंद होने के कारण वे अंदर प्रवेश नहीं कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

