एडीएम व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
गुठनी. प्रखंड की सोहगरा पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्यों की गति तेज कर दी गयी है. प्रशासन किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पहले से तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. मंगलवार की दोपहर अपर जिलाधिकारी प्रमोद कुमार राम और जिला भू अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी ने सोहगरा पंचायत का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. अधिकारियों ने सोहगरा घाट पर निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का जायजा लिया और कार्य की प्रगति की समीक्षा की. इसके साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन इकाई, स्वास्थ्य उपकेंद्र, जिम, सामुदायिक भवन, स्वागत द्वार सहित अन्य योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने संबंधित अभियंताओं और कर्मियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाये रखने और समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में प्रसिद्ध बाबा हंसनाथ मंदिर परिसर के आसपास चल रहे निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों की भी समीक्षा की गयी. मंदिर क्षेत्र में संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के संभावित आगमन की स्थिति में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी की जायेंगी. निरीक्षण के दौरान बीडीओ नवनीत नमन, सीओ डॉ विकास कुमार, बीपीआरओ कुमार कार्तिकेन, पंचायत सचिव मनि लाल और मुखिया रणजीत कुशवाहा मौजूद रहे. इसके अलावा समिति अध्यक्ष बृजेश सिंह, सचिव मिन्हाज सोहग्रवी, मनोज सिंह, सुरेन्द्र चौहान, अभिषेक सिंह और रंजीत मद्धेशिया समेत कई ग्रामीण भी उपस्थित थे. ग्रामीणों ने अधिकारियों को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया और विकास कार्यों में तेजी लाने की मांग की. प्रशासन ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया.डीडीसी व एडीएम ने किया रूकुंदीपुर में स्थल का निरीक्षण
दरौंदा. प्रखंड क्षेत्र की रूकुंदीपुर पंचायत में मंगलवार को डीडीसी मुकेश कुमार ने विभिन्न स्थलों और विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत बनने वाले भवन के प्रस्तावित स्थल को देखा. इसके साथ ही पंचायत सरकार भवन, छठ घाट, स्कूल और अन्य चल रही विकास योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया. डीडीसी ने बताया कि योजनाओं की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा की गयी है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. चर्चा है कि जनवरी माह में मुख्यमंत्री का सीवान जिले में आगमन संभावित है. इसे लेकर प्रखंड के अलग अलग पंचायतों में विकास योजनाओं और स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान एडीएम पीजीआरओ मो इस्तियाक अली अंसारी, एसडीओ अनिता सिन्हा, बीडीओ शिम्पी कुमारी, सीओ वेद प्रकाश नारायण और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

