गया. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बुधवार को समाहरणालय में स्थित एनआइसी केंद्र से वीडियो क्राॅन्फेसिंग के माध्यम से जिले में नवनिर्मित 57 पैक्स व व्यापार मंडलों के गोदामों का उद्घाटन किया. इन गोदामों के निर्माण से 42300 टन भंडारण क्षमता का सृजन किया गया है. इन 57 में से 11 गोदाम गया जिले में बने हैं. मंत्री ने बताया है कि सरकार द्वारा समितियों को इतनी सुलभ व्यवस्था प्रदान की गयी है, तो बिना लागत के उन्हें गोदाम उपलब्ध करा रही है. इस व्यवस्था का उन्हें स्वागत करना चाहिए और इससे अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए. केंद्र व राज्य सरकार मिल कर पैक्सों को बहुउद्देशीय बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं के संचालन के लिए पैक्स व व्यापार मंडलों के पास एक स्थायी व सुसज्जित स्थान होना आवश्यक है. सहकारिता विभाग के द्वारा कई जिलों में आइसीडीपी के माध्यम से भी गोदाम का निर्माण कराया गया है. मंत्री ने कहा कि राज्य में अबतक 7915 गोदामों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इससे राज्य में 15 लाख 67 हजार मैट्रिक टन भंडारण क्षमता का सृजन हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है