ePaper

गाड़ी दरवाजे पर खड़ी, टोल प्लाजा पर फास्टैग से कटा चालान

17 Jan, 2026 3:43 pm
विज्ञापन
गाड़ी दरवाजे पर खड़ी, टोल प्लाजा पर फास्टैग से कटा चालान

फास्टैग फ्राड का नया मामला आया सामने, वाहन मालिक परेशान फास्टैग सिस्टम की विश्वसनीयता पर उठे सवाल चांद. साइबर अपराध की घटनाएं अब केवल बैंकिंग या ऑनलाइन ठगी तक

विज्ञापन

फास्टैग फ्राड का नया मामला आया सामने, वाहन मालिक परेशान फास्टैग सिस्टम की विश्वसनीयता पर उठे सवाल चांद. साइबर अपराध की घटनाएं अब केवल बैंकिंग या ऑनलाइन ठगी तक ही सीमित नहीं रह गयी हैं, बल्कि आम लोगों के रोजमर्रा के जीवन को भी प्रभावित करने लगी हैं. ताजा मामला कैमूर जिले के चांद प्रखंड अंतर्गत चांद गांव से सामने आया है, जहां फास्टैग प्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, चांद गांव निवासी टीनू सिंह की चारपहिया वाहन उनके घर के दरवाजे पर खड़ी थी. इसी बीच सुबह उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि उनके वाहन नंबर जेएच 10 एजी 5463 से गया जिले के एक टोल प्लाजा पर फास्टैग के माध्यम से 70 रुपये की राशि काट ली गयी है. मैसेज देखते ही वाहन मालिक हैरान-परेशान हो गये, क्योंकि उस समय उनकी गाड़ी गांव में ही खड़ी थी व कहीं बाहर गयी ही नहीं थी. इधर, वाहन मालिक ने संबंधित टोल प्लाजा द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी. घटना की जानकारी मिलते ही गांव समेत आसपास के इलाकों में चर्चा का माहौल बन गया है. लोग फास्टैग सिस्टम को लेकर आशंकित नजर आने लगे हैं. पहले जहां बैंक, एटीएम बदल व ओटीपी के जरिये फ्राड की घटनाएं सामने आती रही हैं, वहीं अब फास्टैग को हैक कर फ्राड किये जाने का यह मामला लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है. इस संबंध में वाहन मालिक टीनू सिंह ने बताया कि उनकी गाड़ी पूरे समय घर के दरवाजे पर खड़ी थी, इसके बावजूद उनके खाते से टोल प्लाजा पर फास्टैग के माध्यम से 70 रुपये की कटौती हो गयी. उन्होंने संबंधित टोल प्लाजा से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इस घटना के बाद लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि कहीं साइबर फ्राड के जरिये फास्टैग को भी निशाना तो नहीं बनाया जा रहा है, जो अब चर्चा व सोचनीय विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VIKASH KUMAR

लेखक के बारे में

By VIKASH KUMAR

VIKASH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
गाड़ी दरवाजे पर खड़ी, टोल प्लाजा पर फास्टैग से कटा चालान