घाटशिला. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का रविवार को फूलडुंगरी स्थित तिलका मांझी हॉल में अनुमंडलीय स्तरीय शिक्षा कन्वेंशन आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर हुई. मुख्य अतिथि शिक्षक मुकुल महापात्र ने कहा कि शिक्षा को व्यवसाय बनने से रोकने के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को एकजुट होकर लड़ना होगा. मुख्य वक्ता व एआइडीएसओ प्रदेश सचिव मंडली सदस्य प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि यह आंदोलन केवल शिक्षा को बचाने का नहीं, बल्कि संस्कृति और मानवता बचाने का भी है. उन्होंने सरकार पर शिक्षा बजट में कटौती, स्कूल-कॉलेज बंद करने और नयी शिक्षा नीति-2020 के जरिये निजीकरण-व्यापारीकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. जिला सचिव शुभम कुमार झा ने बताया कि 11 अगस्त से 19 सितंबर तक राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा. उन्होंने आम छात्र-अभिभावकों से इस आंदोलन को मजबूत करने की अपील की. कन्वेंशन को जिला उपाध्यक्ष सुजीत जाना, बबीता सोरेन, रीमा मुंडा, रोहित भगत समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया. मौके पर छात्र-छात्राओं ने क्रांतिकारी गीत भी प्रस्तुत किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

