मधेपुरा. बीएनएमयू राष्ट्रीय सेवा योजना व दर्शनशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में शनिवार को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में ””बिहार में बापू”” विषयक संवाद का आयोजन किया जायेगा. इसमें बिहार सर्वोदय मंडल से जुड़े कई नेता व स्वयंसेवक तथा स्थानीय शिक्षक, शोधार्थी एवं मीडियाकर्मी भाग लेंगे. कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र) के पूर्व कुलपति प्रो. मनोज कुमार होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव एवं संचालन युवा इतिहासकार डॉ. हर्ष वर्धन सिंह राठौड़ करेंगे. डॉ. शेखर ने बताया कि बिहार सदियों से सभ्यता-संस्कृति एवं दर्शन का केंद्र रहा है. राष्ट्रीय आंदोलन और महात्मा गांधी के जीवन में भी बिहार का महत्वपूर्ण स्थान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

