पिपरवार. बेंती दुर्गा पूजा समिति की बैठक रविवार को नागेश्वर गंझू की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से प्रत्येक वर्ष की तरह दुर्गा पूजा धूमधाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पूजा पंडाल व प्रतिमाओं के निर्माण पर चर्चा की गयी. आयोजन को सफल बनाने के लिए लोगों से अभी से ही पूजा में लग जाने की अपील की गयी. संचालन गणेश भुइयां ने किया. मौके पर रोहन गंझू, जयप्रकाश कुमार साहू, संजय कुमार केशरी, गणेश भुईयां, बिरबल गंझू, रामबालक गंझू, रचित गंझू, सुखी गंझू, जयराम भुईयां, कृष्णा गंझू, कैला दूसाध, दिलीप गंझू, शिव कुमार, दुर्गा पासवान, राजेंद्र केशरी, शंकर गंझू, राजेश प्रजापति, सीताराम केशरी, लखन साव, बैजनाथ प्रजापति, खजानची प्रजापति, अजय प्रजापति, प्रेम कुमार ठाकुर, अंकित केशरी, ललित ठाकुर, दिनेश केशरी, चमन गंझू, सिकेंदर प्रजापति, प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

