hajipur news. 55 सौ स्ट्रीट लाइट से जगमगायेगा नगर परिषद
25 Sep, 2025 5:41 pm
विज्ञापन

राजेंद्र चौक पर स्ट्रीट लाइट लगाकर विधायक व सभापति ने किया योजना का शुभारंभ
विज्ञापन
हाजीपुर
. नगर परिषद शहर को दीपावली के पूर्व जगमग करने की तैयारी में जुट गया है. शहर के सभी 45 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया है. लगभग 5 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत शहर के सभी वार्डों में 55 सौ स्ट्रीट लाइट लगायी जानी है. स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना का का शुभारंभ हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, नगर परिषद की सभापति डाॅ संगीता कुमारी व कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से स्विच जलाकर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है. इस योजना के तहत 70, 90 और 120 वाट की एलइडी स्ट्रीट लाइट लगायी जायेंगी, जिससे शहर की सड़कों और मुहल्लों की रौनक बढ़ेगी. इन्होंने बताया कि लक्ष्य है कि दिवाली से पहले सभी वार्डों में लाइट लगा दी जाए और छठ पूजा तक पूरा शहर जगमगाने लगे.नगर परिषद ने कराया व्यापक सर्वे
कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि नगर परिषद की ओर से व्यापक सर्वे कराया गया है. जिन स्थानों पर पोल होने के बावजूद लाइट नहीं लगी है या पुरानी लाइटें खराब पड़ी हैं, वहां नयी स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी. इन्होंने आश्वासन दिया कि पूजा से पूर्व सभी वार्डों में कार्य पूरा कर दिया जाएगा, ताकि लोग सुरक्षित और रोशनी युक्त वातावरण में त्योहार मना सकें.
लोगों को हो रही थी परेशानी
मालूम हो कि शहर की कई प्रमुख सड़कों और मुहल्लों में लगी स्ट्रीट लाइटें खराब हो गयी थी. इस कारण लोगों को रात्रि में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लोगों को आने जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. इस संबंध में कई शिकायतें भी मिल रही थी, जिसके बाद टेंडर के माध्यम से शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना शुरु की घई. शुभारंभ कार्यक्रम में पार्षद अजय सिंह, पार्षद अमित कुमार, पार्षद प्रतिनिधि मंटू पटेल, अरुण राय, रघुनाथ चौधरी, अरुण सिंह, सरफराज, डिस्को, संतोष कुमार, सुधीर, उत्तम कुमार, राजीव, अरविंद कौशल, इम्तेयाज, डब्लू एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




