कसमार,कसमार प्रखंड की बगदा पंचायत स्थित गुजर मोड़-भवानीपुर पथ का निर्माण शिलान्यास के करीब ढाई वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो पाया है. इस चलते आवागमन में ग्रामीणों की परेशानी यथावत बनी हुई है. जानकारी के अनुसार 16 नवंबर 2022 को इस पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास तत्कालीन विधायक ने किया था. उसके बाद करीब 200 मीटर पीसीसी निर्माण कार्य भवानीपुर के निकट हुआ, लेकिन उसके बाद कालीकरण का कार्य गुजर मोड़ तक अब तक अधूरा पड़ा हुआ है. संवेदक ने इसके निर्माण में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी है. पांच हजार ग्रामीणों के लिए एकमात्र संपर्क पथ बगदा पंचायत के भवानीपुर, लोधकियारी, डामरुगोड़ा, बाला बहियार आदि में बसे लगभग पांच हजार ग्रामीणों के लिए यह एकमात्र संपर्क पथ है. कई जगह पर सड़क की स्थिति अत्यंत ही दयनीय बनी हुई है. कहीं-कहीं, तो टांड़ में गड्ढे-नाला से होकर आवागमन करना पड़ता है. बरसात में स्थिति और भी बदतर हो जाती है. ग्रामीणों को आवागमन में कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती है. स्थानीय निवासी नित्यानंद महतो, छत्रु महतो, राकेश कुमार महतो, अजय रजक आदि ग्रामीणों ने कहा कि पथ का शिलान्यास होने से काफी उम्मीद जगी थी, लेकिन अब तक निर्माण कार्य नहीं होने से निराशा व्याप्त है. बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत इस पथ का निर्माण कार्य होना है. ग्रामीणों ने जल्द निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है