गोपालगंज.जनसुराज पार्टी आगामी 11 अप्रैल 2025 को पटना के गांधी मैदान में होने वाली बिहार बदलाव रैली की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला पार्टी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक व प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. बैठक में जिला अध्यक्ष राधा रमन मिश्र, डॉ विनोद कुमार जिला सचिव सह प्रवक्ता, नेयाज अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोर कमेटी सदस्य, ज्योति जयंती महिला अध्यक्ष, डॉ संजय कुमार सुमन कोर कमेटी सदस्य, विजय चौबे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, फुलेश्वर कानू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं प्रखंड स्तर के सभी सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने रैली की सफलता के लिए रणनीति बनायी और संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा की. जिला अध्यक्ष राधा रमन मिश्र ने प्रेस वार्ता कर रैली की तैयारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत से सौ लोग इस रैली में भाग लेंगे. लाखों लोगों की भीड़ इस रैली में आने वाली है और हमारा प्रयास रहेगा कि सबसे ज्यादा भागीदारी गोपालगंज जिले से हो. वहीं बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ बिहार बदलाव रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है