बरारी हाउसिंग कॉलोनी में शिक्षक के घर में घुस कर पिस्टल सटाने और घर खाली नहीं करने पर हत्या की धमकी देने के मामले में विधायक गोपाल मंडल सहित अन्य आरोपितों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पुलिस मुख्यालय तक से पूरे मामले की समीक्षा की जा रही है. आरोपों की जांच पूरी करने के बाद ही मामले में कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर पटना सहित राज्य के सभी जिलों में राजनीतिक गलियारों में भी विधायक के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी को लेकर खूब चर्चा हुई. मामले में पुलिस मुख्यालय की ओर से भी दर्ज प्राथमिकी और जांच पर नजर रखी जा रही है. मामले में हाउसिंग कॉलोनी निवासी सन्हौला में प्रतिनियुक्त सरकारी शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा के लिखित आवेदन पर बरारी थाना में केस दर्ज किया गया है. इसमें विगत 12 फरवरी और 22 फरवरी को घटित दो घटनाओं को लेकर विधायक गोपाल मंडल सहित उदयकांत सिंह, आदित्य कुमार, समरजीत कुमार उर्फ छोटू और धर्मेश कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है. उक्त मामले को लेकर आवेदक की ओर से बरारी पुलिस को कई साक्ष्य सौंपे गये हैं. इसका सत्यापन बरारी पुलिस अभी अपने स्तर पर कर रही है. जांच की जिम्मेदारी बरारी थाना में प्रतिनियुक्त एसआइ दिलीप राम को सौंपी गयी है. उन्हें मामले में लगाये गये आरोपों को सहयोग करने वाले ठोस साक्ष्यों का संकलन करने के साथ बतायी गयी घटना की तिथि और समय के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर फुटेज निकालने का भी निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है