उत्कृष्ट शिक्षक, छात्राएं व अभिभावक हुए सम्मानित
चतरा. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कालीचरण सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में डीइओ दिनेश कुमार मिश्र व डीएसई रामजी कुमार शामिल हुए. इस दौरान छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, उपस्थिति, विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और अधिक सशक्त करने पर चर्चा की गयी. वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, रेल परीक्षा व खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन वाली छात्राओं व कई अभिभावकों को सम्मानित किया गया. मौके पर सांसद ने कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं, जिनकी मेहनत व समर्पण से ही छात्राएं आगे बढ़ती हैं. बालिका शिक्षा समाज के समग्र विकास की कुंजी है. जब बेटियां शिक्षित होंगी, तभी परिवार, समाज व देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने छात्राओं को मन लगा कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों व अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय से ही बच्चियों का सर्वांगीण विकास संभव है. मौके पर वार्डन प्रियंका बारला, शिक्षिका गजाला परवीन, सोनी कुमारी, सामता कुमारी, पूनम पांडेय, लवमी कुमारी समेत काफी संख्या में छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

