10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सड़क जाम करने के मामले में सात नामजद समेत 40 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

घोसी थाना क्षेत्र के अलालपुर में मंगलवार को स्कूल में बेंच, डेस्क सप्लाई करने वाले वेंडर के विक्षिप्त द्वारा कुदाल से काट कर निर्मम हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों द्वारा सड़क जाम किये जाने के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

जहानाबाद

. घोसी थाना क्षेत्र के अलालपुर में मंगलवार को स्कूल में बेंच, डेस्क सप्लाई करने वाले वेंडर के विक्षिप्त द्वारा कुदाल से काट कर निर्मम हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों द्वारा सड़क जाम किये जाने के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थाने के सहायक अवर निरीक्षक के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाने में सात नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया है कि थानाध्यक्ष के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि घोसी थाना से गया जिला के निवासी बॉबी यादव की हत्या हो गई है जिसका पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को सदर अस्पताल लाया गया है. पोस्टमार्टम हाउस के सामने हॉस्पिटल मोड़ पर काफी लोगों की भीड़ लगी हुई है एवं सड़क जाम कर दिया गया है जिससे यातायात बाधित है. सूचना मिलने के बाद अविलंब गश्ती दल के साथ हॉस्पिटल मोड़ पहुंचे तो कुछ ही देर बाद थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारी हॉस्पिटल मोड़ पहुंचे तो देखा कि मृतक के परिजन एवं अन्य सहयोगी ग्रामीण रोड को अवरुद्ध कर हंगामा कर रहे हैं.

रोड जाम है. पुलिस द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन बात को कोई नहीं माने और पुलिस के साथ ही उलझने का प्रयास किया जिससे यातायात बहुत देर तक बाधित रहा. सड़क जाम से हो रही परेशानी को देखते हुए पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर जाम को हटाना पड़ा. हॉस्पिटल मोड़ के समीप सड़क अवरोध करने वाले उपद्रवियों का नाम, पता किया गया तो पता चला कि उपद्रवी गया के डेल्हा अंतर्गत गुसलखाना रोड के रहने वाले हैं जिसका नाम काजल कुमारी, कुणाल कुमार, पायल कुमारी, बिंदी कुमारी, अनुग्रह यादव, जॉनी यादव, चंदन सिंह, सुनील ठाकुर जो छोटकी डेल्हा के रहने वाले बताए जाते हैं जिनके साथ 40 की संख्या में अज्ञात लोग शामिल थे. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. बताते चलें कि मंगलवार को विक्षिप्त व्यक्ति ने वेंडर को कुदाल से काट कर निर्मम हत्या कर दिया था और शव को बगल के धान के खेत में फेंक दिया था. हत्या से परिजन आक्रोशित होकर पोस्टमार्टम हाउस के समीप अस्पताल मोड़ को घंटों जाम कर यातायात बाधित कर दिया था जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel