प्रतिनिधि, खगड़िया आलौली थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में सोमवार को अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है हरिपुरा वार्ड संख्या छह निवासी बिंदेश्वरी सिंह के 37 वर्षीय पुत्र अंगद पंडित बरका गाछी स्थित बासा पर बैठा था. इसी दौरान बदमाशों ने अंगद पंडित को गोली मार दी, जिससे अंगद की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना की जानकारी देर शाम अलौली पुलिस को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. बताया जाता है कि खगड़िया समस्तीपुर के सीमा इलाका पड़री चेक पोस्ट से 150 मीटर दूर बरका गाछी स्थित बासा पर अंगद पंडित को गोली मारी गयी. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पहले भी बरका गाछी में एक युवक को मारी गयी थी गोली अलौली थाना क्षेत्र के हरिपुर स्थित बरका गाछी में छह माह पूर्व भी एक युवक को गोली मारी गयी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिपुर निवासी रामबिलास महतो के संदीप कुमार को बदमाशों ने जांघ में गोली मार दी थी. अब हरिपुर के ही अंगद पंडित को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. कही वर्चस्व को लेकर नहीं मार दी गयी गोली स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्चस्व को लेकर गोली मारने की आशंका है. लोगों ने बताया है कि इसी गाछी में छह माह पूर्व संदीप कुमार को बदमाशों ने गोली मारी थी. बताया जाता है कि गाछी में महुआ शराब निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव चल रहा था. कहते हैं पुलिस पदाधिकारी अलौली थाना के एसआइ सुमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारोपितों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.
लेटेस्ट वीडियो
अलौली के हरिपुर में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
प्रतिनिधि, खगड़िया आलौली थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में सोमवार को अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है हरिपुरा वार्ड संख्या छह निवासी बिंदेश्वरी सिंह
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
