जहानाबाद. सदर अस्पताल में डिलीवरी करने आयी एक महिला के नवजात की मौत होने के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वे लोग डिलीवरी रूम में तैनात अस्पताल की नर्स पर जबरन डिलीवरी कराने के दौरान लापरवाही भारत ने का आरोप लगा रहे थे. काको थाना क्षेत्र के आलियाचक गांव से आयी शोभा कुमारी मंगलवार की देर रात डिलीवरी करने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती हुई थी. शोभा के परिजन पिंकी कुमारी का कहना है कि उसे नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो रही थी. हालांकि वे लोग कह रहे थे कि अगर यहां नहीं होता है तो हम लोग प्राइवेट अस्पताल में ले जा सकते हैं, लेकिन वहां तैनात नर्स ने सूई मंगाई और पेट दबा कर कर जबरन डिलीवरी करायी जिसके कारण नवजात बच्चे की मौत हो गयी. हालांकि डिलीवरी के बाद भी बच्चा जीवित था, लेकिन कुछ नहीं देर बाद उसकी मौत हो गयी. शोभा कुमारी के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने और जबरन पेट दबाकर डिलीवरी करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया. बाद में अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड और अस्पताल प्रशासन ने समझा-बुझा कर महिला के परिजनों को घर भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

