घोसी. उबेर में बीते मंगलवार को वज्रपात होने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक उबेर गांव निवासी मनोज दास का पुत्र सुमित कुमार (22 वर्ष) बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक शौच करने गया था. उसी दौरान अचानक वर्षा होने लगी. तेज वर्षा होने के कारण मृतक एक पेड़ के समीप छिप गया था. उसी दौरान अचानक पेड़ पर वज्रपात हो गया जिससे सुमित की मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है. मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

